वनस्थली विद्यापीठ में स्कूल के विद्यार्थियों ने शोध प्रयोगशालाओं का दौरा किया
वनस्थली (संजय तिवारी) भारतवर्ष के चुनिंदा विश्वविद्यालों में आयोजित हो रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वनस्थली विद्यापीठ में विज्ञान जागरूकता सप्ताह के आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ वनस्थली विद्यापीठ के डीन, एम एंड ऐक्ट, प्रोफ़ेसर, सरला पारीक, एवं डीन, अर्थ साइंसेस, डॉ रश्मि शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में डॉ. परवेज अहमद अल्वी विभागाध्यक्ष, फिजिकल साइंस, बनस्थली विद्यापीठ एवं परियोजना अन्वेषक, स्तुति ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार को इस भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनस्थली एवं स्वामी विवेकानंद गवर्न्मेंट मॉडल स्कूल, टोडारायसिंह ने हर्षोल्लास से भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने भौतिकीय , रसायन, फार्मेसी, जीव विज्ञान एवं जैव प्रोदयोगिकी एवं बजाज स्कूल ऑफ ओटोमेशन विभागों की प्रयोगशालाओं का दौरा किया और शोध उपकरणो के बारे में जानकारी ली। फ़िज़िकल साइंसेस की शोध छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों का उमंगपूर्वक संचालन किया। आज के कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सुप्रतिम मित्रा और डॉ ख़ुशबू ने सभी कार्यक्रमों का बहुत ही सफल संचालन किया।
Banpic