निवाई । झोपड़ी में आग लगने से 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
निवाई( सच्चा सागर ) क्षेत्र की ग्राम पंचायत राहोली में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरा देवी मीणा पत्नी भेरूलाल मीणा उम्र 30 वर्ष ग्राम मोहनपुरा पंचायत राहोली अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत ग्रामीणों की सूचना पर डीवाईएसपी रुद्र प्रकाश शर्मा निवाई थानाधिकारी अजय कुमार मीणा घटना स्थल पर पहुंचे घटना की जानकारी ली टोंक से आई एफ एस एल टीम द्वारा घटना स्थल से साक्षे जुटाए एवं शव अपने कब्जे मे लेकर निवाई सी एच सी मोर्चरी में रखवाया गया जिसका पोस्मार्टम सुबह कराया जायेगा ।
निवाई । झोपड़ी में आग लगने से 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
0