अवैध बजरी खनन परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर वीडियो ग्राफी की
पीपलू(सच्चा सागर)। पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार पीपलू थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पीपलू थाना क्षेत्र में विडियो ग्राफी की गई। ड्रोन टीम द्वारा इलाका थाना पीपलू में कस्बा पीपलू में अवैध बजरी खनन क्षेत्रों को चिन्हित कर शनिवार को फोटो एवं वीडियो ग्राफी की गई। इस दौरान पीपलू वृताधिकारी इंदु लोदी, पीपलू थाना प्रभारी हरिनारायण मीना सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
पीपलू पुलिस ने उङाया ङ्रोन कराई विङियो ग्राफी
0