SOG का बङा खुलासा REET पेपर रामकृपाल मीणा ने किया था लिक
जयपुर ( सच्चा सागर ) राजस्थान पुलिस की स्पेशल यूनिट स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG ने राजस्थान के बहुचर्चित रीट परीक्षा पेपर प्रकरण में बड़ा खुलासा किया है एसओजी ने भजनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार करने के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें रेट पेपर को आउट करने के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है एसओजी एडीजे एटीएस अशोक राठौड़ के निर्देशन में यह बड़ी सफलता मिली है पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड कृपाल मीणा वह उदाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है एसओजी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राम कृपाल मीणा ने ही सबसे पहले पेपर लीक किया था उसके बाद उदाराम विश्नोई को पर्चा दिया था इन दोनों को मिलाकर अब तक एसओजी ने राजस्थान से 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही एडीजे अशोक राठौड़ ने बताया कि जिन लोगों ने रीट का पेपर लेकर फायदा उठाया है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा एसओजी हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है राजस्थान के लाखों बेरोजगार विद्यार्थियों मेरिट परीक्षा रद्द करने की मांग की है उनका कहना है कि व्यापक स्तर पर पेपर आउट हुआ है वही एसओजी रीट परीक्षा को लेकर एटीएस एसओजी हर एंगल पर जांच कर रही है ।