12 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 12 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार 



राजस्थान पुलिस की प्रतापगढ़ यूनिट ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई करते हुए तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया तथा  बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं प्रतापगढ़ पुलिस ने 1200000 रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा तस्कर से तस्करी में काम ली जा रही बाइक भी जब की गई है प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि रठांजना थानाध्यक्ष हेमंत ऊहारी नाकाबंदी के दौरान एक बाइक की पेट्रोल की टंकी में स्कीम बनाकर 1 किलो 700 ग्राम अफीम ले जा रहा था इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल रुकवा कर पूछताछ की तो आरोपी युवक संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सका इस दौरान गहनता से पूछताछ की गई तो मादक पदार्थ मोटरसाइकिल की टंकी में छुपा कर ले जाना बताया थाना अधिकारी ने 1 किलो 700 ग्राम अफीम जिसकी कीमत 1200000 रुपए बताया जा रहा है जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाजनी निवासी केशव शर्मा को गिरफ्तार किया है तथा तस्करी में काम ली जा रही बाइक भी जब्त की है । तस्करी के काम में ली जा रही बाइक भी की गई जब्त, बाइक की पेट्रोल टंकी में बना रखी थी स्कीम, स्कीम में छिपा कर ले जा रहा था 1 किलो 700 ग्राम...

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने