इंस्पायर अवार्ड को लेकर हुआ मोटिवेशन सेमिनार का दूनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन।

 इंस्पायर अवार्ड को लेकर हुआ मोटिवेशन सेमिनार का दूनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन।



टोंक /दूनी (हरिशंकर माली)।इंस्पायर अवार्ड को लेकर हुआ मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल आंवा के सृजनशील शिक्षक डॉ ओम प्रकाश राजौरा एवं अमित सर्वा ने विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड संबंधी संवाद कर उनको विज्ञान संबंधी नए नए आइडियाज की जानकारी दी। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कक्षा 9  व 10 के विद्यार्थियों ने इस मोटिवेशन सेमिनार में भाग लिया , जिससे विद्यार्थी उनका उपयोग कर अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण में बदलाव कर समाजोपयोगी बना सकते हैं ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार , आपणी दूनी व पब्लिक ऐप के  संवाददाता हरिशंकर माली स्वतन्त्र पत्रकार दूनी , विज्ञान शिक्षक सोना मीणा,  व्याख्याता लादू लाल मीणा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।प्रधानाचार्य  भंवरलाल कुम्हार ने वैज्ञानिक युग में तकनीकी के नए-नए आईडियाज के महत्व को समझाया तथा अतिथियों का अभिनंदन किया।

उसी रूप में प्रधानाचार्य कुम्हार ने आगंतुक अथितियों को विद्यालय का भ्रमण करवा विद्यालय में हुए नवाचारों को दिखाते हुए जिसमें किचन गार्डन व शाला में कक्षा कक्षो को  पेंटिंग की गई थी रेल टाइप के कमरे बनाए गए थे उनको दिखाया गया । वही शाला के खेल मैदान में की गई तिरंगी वाली पेंटिंग वह भी दिखाई गई । उसके अलावा खेल मैदान में जो बाउंड्री के बराबर जो तिरंगे की बाउंड्री लगाई गई। उसको देखकर जो अतिथि आए डॉ ओम प्रकाश  राजोरा उन्होंने विद्यालय प्रबंधक व विद्यालय के सभी सदस्य इस टीम की सदस्य व प्रधानाचार्य का आभार जताया व कहा कि आपने एक राजकीय विद्यालय को ऐसा स्वरूप दिया है जो की ऐसा स्वरूप अगर चाहे तो सभी राजकीय विद्यालय कर सकते है , लेकिन उसके लिए विद्यालय का हर कार्मिक उसके लिये सजग हो। इसको लेकर डॉक्टर ओम प्रकाश राजौरा ने कहा है कि यह अचंभित करने वाला काम है मैं हर विद्यालय में जाता हूं लेकिन मुझे ऐसी व्यवस्था आज दिन तक नहीं मिली है यह देखने लायक रूप है और देखने लायक है ।  उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रधानाचार्य से सभी शाला प्रधानाचार्य को कुछ सीखना चाहिये कि वो अपने विद्यालय व अपने अधीन आने वाले विद्यालयों में भी ऐसा नवाचार करे।


रिपोर्ट

*हरि शंकर माली, दूनी*





Share on Whatsapp

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने