*साइकिले प्राप्त कर छात्राओं के खिले चेहरे*
उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में आज शनिवार को कक्षा 9 में अध्ययनरत सत्र 2021-22 की 27 छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। जिससे दूरदराज से विद्यालय में आने वाली बालिकाओं को सहजता होगी । निःशुल्क साइकिल वितरण बालिका सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, एसएमसी अध्यक्ष रतनलाल प्रजापत, पूर्व शारीरिक शिक्षक शिवपाल नागर, एसडीएमसी सचिव दुर्गालाल नागर, व्याख्याता गायत्री देवी शर्मा ,बनवारी लाल नागर, व.अ.बुद्धि प्रकाश शर्मा,गुमान सिंह मीना, भगत सिंह मीना, रामप्रसाद प्रजापति, अध्यापक भूपेंद्र सिंह, रामरतन चौधरी, भँवर लाल वैष्णव, वरिष्ठ सहायक तोलाचंद, रामपाल सेन उपस्थित रहे।