मिठाई की दुकान से नगदी और सामान चोरी

 मिठाई की दुकान से नगदी और सामान चोरी



पराना न्यूज नटवाड़ा गाॅव में बस स्टेण्ड पर स्थित मिठाई की दुकान से अज्ञात चोर नकदी एवं सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार केदार जाट ने घटना की सूचना पुलिस दी। बरौनी पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया एवं पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर जाॅच शुरू कर दी। दुकानदार केदार जाट ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोर उनकी दुकान एवं बगल में बने मकान के सहारे से दुकान की छत पर आए। छत पर सीढिया पर लगे दरवाजे को सरिये की सहायता से मरोड़ कर खोलने में कामयाब हो गए और दुकान में घुस गए। चोरो ने दुकान में रखे गल्ले में से 5 हजार 7 सौ रूपए नगद एवं एक गैस सिलेन्डर चुराकर फरार हो गए। इसी प्रकार गाॅव गोपालपुरा में शुक्रवार की रात को ही पेयजल आपूर्ति के लिए बनी पानी की टंकी पर लगी ट्यूबवेल की केबल चुराकर फरार हो गए। 

फोटो 1 पराना गाॅव नटवाड़ा में चोरी की घटना का जायजा लेते पुलिसकर्मी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने