विद्यालय जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ के दो आरोपी गिरफ्तार, पोक्सो न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा ।
पुलिस कर रही है फरार आरोपियों की तलाश
निवाई (सच्चा सागर ) दतवास थाना पुलिस ने विद्यालय जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी दो लड़कों को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि विद्यालय जा रही छात्राओ से कुछ मनचलो ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सीपुरा गांव के दो बालिकाओ के परिजनो ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी नाबालिग बालिकाएं श्री रामपुरा विद्यालय में पढ़ने जाती थी भगवतपुरा मोङ के समीप विद्यालय से घर लौटते समय मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व निवाई पुलिस वृत्ताधिकारी रूद्र प्रकाश शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम गठित कर सुखराम पुत्र छीतर मल जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी भगवतपुरा छोटू लाल पुत्र भंवरलाल जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी भगवतपुरा को गिरफ्तार कर पोक्सो न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
इस टीम ने किया गिरफ्तार ।
दतवास थाना प्रभारी कप्तान सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राम रतन , कॉन्स्टेबल नाहर सिंह , पालेन्द्र मावई, आसाराम, विकास ने दबिश देकर गिरफ्तार किया ।
आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय
मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए दतवास पुलिस ने आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय धैय वाक्य को चरितार्थ करते हुए मनचलों को गिरफ्तार कर आम जन का विश्वास जीतने में कामयाब रही, जब से दतवास थाने का कार्यभार थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने संभाला है जब से लगातार कहीं मामलों पर तत्काल कार्रवाई कर पुलिस आम जन का विश्वास जीतने में कामयाब रही है ।