ङयूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर हरभांवता निवासी श्योपाल गुर्जर को मिला गैलेंट्री प्रमोशन

 ङयूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर हरभांवता निवासी श्योपाल  गुर्जर को  मिला गैलेंट्री प्रमोशन 



निवाई (सच्चा सागर ) राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने पर टोंक जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के हरभांवता गांव निवासी श्योपाल  गुर्जर को गैलेंट्री प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत किया  है,  गुर्जर कोटा शहर  एवं वर्तमान में  एटीएस जयपुर में कार्यरत है इधर  गुर्जर को गैलेंट्री प्रमोशन मिलने के बाद जिले के लोगों ने बधाई दी ।एटीएस में पदस्थापन के दौरान देश के आंतरिक व सामरिक महत्व एवं राष्ट्रीय सुरक्षा महत्व के प्रकरणों में गोपनीयता से कही ऑपरेशन मे भाग लेकर उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया जिसके फलस्वरूप पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अवॉर्ड गैलेंट्री प्रमोशन 26 जनवरी के अवसर पर दिया  गेलेट्री  पदोन्नति की सूचना मिलने पर  गांव मे खुशी की लहर दोङ गई , इससे   पहले भी गुर्जर ने पुलिस ड्यूटी के दौरान अल्प सेवा काल मे  ही 45  पुलिस रिवार्ड उत्कृष्ट कार्य के लिए  डीजीपी एव एडीजीपी आईजीपी डीआईजी  एवं पुलिस अधीक्षक स्तर से प्राप्त किये हैं । एवं बेदाग छवि के लिए उतम सेवा चिन्ह भी प्रदान किया गया है।


Share on Whatsapp

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने