राजपूत छात्रावास निवाई मे बैठक आयोजित।
निवाई( सच्चा सागर) राजपूत छात्रावास निवाई में क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती की तैयारी के सिलसिले में बैठक आयोजित की गई, बैठक गणेश सिंह राजावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई,तहसील महामंत्री एडवोकेट तेज भँवर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर जैसलमेर से पधारे पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह व जगदीश सिंह राजपुरा ने क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना से लेकर आज 75 वर्ष तक के सम्पूर्ण इतिहास व कार्यकलापों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी से आह्वान किया कि 22 दिसम्बर को भवानी निकेतन जयपुर में आयोजित हीरक जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें इस अवसर पर भामाशाह दीपेंद्र सिंह पथराज, नरेंद्र सिंह खण्डवा, नरेंद्र सिंह प्यावड़ी,रामभंवर सिंह झाड़ोदा,देवराज सिंह धतुरी, एडवोकेट रणजीत सिंह करेडा, नारायण सिंह,नगेन्द्र सिंह गुगडोद,बहादुर सिंह चनानी, दुर्गा सिंह सुनारा ,शक्ति सिंह सुनारा,रघुवीर सिंह हनोतिया ,जितेंद्र सिंह सुनारा देवराज सिंह निमेडा सहित कही लोग उपस्थित रहे ।