कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग अलर्ट

 कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग अलर्ट


देवली( सच्चा सागर ) विद्यालयों को पूरी गाइडलाइन की पालना के निर्देश

देवली  कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग में पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसको लेकर टोंक जिला मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को पूरी गाइडलाइन की पालना करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिसका सोमवार को देवली के सभी विद्यालयों में असर दिखाई दिया।

इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में बच्चों के स्कूल में आने पर थर्मल गन से उनके टेंपरेचर की जांच करने को कहा गया है। साथ ही प्रत्येक बच्चे को मास्क पहनना सख्त अनिवार्य किया गया है। विद्यालय समय में सैनिटाइजर का उपयोग करने व बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सोमवार को सभी विद्यालय गाइडलाइन की पालना को लेकर गंभीर दिखे। शहर के विद्यालयों में बच्चों के आने के दौरान उनका टेंपरेचर जांचा गया। साथ ही उन्हें मास्क की अनिवार्यता भी समझाई गई। इस दौरान विद्यालयों ने फोटो लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने