राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करें
देवली। (सच्चा सागर) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के अध्यक्ष व सचिव के निर्देशानुसार सोमवार को देवली में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष लोकेश कुमार मीना व ग्राम न्यायालय की न्यायाधिकारी निधि शर्मा की मौजूदगी में बैठक हुई।
बैठक दोनों न्यायिक अधिकारियों ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। उन्होंने इस लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों व बैंक के अधिकारी के साथ बैठक कर प्री काउंसलिंग कर प्रिवीलिटिगेशन व अन्य प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जरूरी चर्चा की। इस दौरान देवली तहसीलदार ममता यादव, एसआई बन्नाराम मीणा, एसबीआई बैंक के अमरसिंह मीणा, जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता दिनेश कुमार जैन, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के डीपी सिंह सोलंकी, हंसराज गुर्जर, बार संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ सहित उपस्थित थे।