*****************
जगह-जगह महिलाओं ने किया पाद प्रक्षालन एवं आरती
***************
वर्तमान में नमस्कार से चमत्कार होगा
***************
विश्व विख्यात मुनीसुव्रतनाथ जैन मंदिर स्वस्तिधाम जाहजपुर की प्रणेता परम विदुषी लेखिका गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के ससंघ का आज प्रातः काल की बेला में गाजे-बाजे साथ श्री दिगंबर जैन नसिया में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां पर प्रबंध कमेटी एवं महिलाओं ने रजत कलशो से पाद प्रक्षालन करके भव्य अगवानी की
समाज के प्रवक्ता व मिडिया प्रकोष्ठ मंत्री पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि इससे पूर्व माताजी को टोंक मंगल प्रवेश के लिए कल्पना गार्डन से जुलूस के रूप में बैंड बाजे एवं आरएसी बैंड की धून एवं अपार जनसमूह के साथ रवाना हुई इस जुलूस में डिपो , सवाईमाधोपुर चौराहा मुख्य मार्गों होते हुए जैन नसिया पहुंची इनके मंगल प्रवेश को लेकर मुख्य मार्गों में स्वागत गेट, रंगोली, फ्लेक्स बैनर, पुष्प वर्षा, गुब्बारों से जैन नसिया के बाहर सजावट की गई रैंप बनाकर 108 कल शो से माताजी का पाद प्रक्षालन किया गया तत्पश्चात माताजी ने भूगर्भ से प्राप्त जैन नसिया में विराजमान चमत्कारी प्रतिमाओं को निखारकर प्रसन्नचित हुई तत्पश्चात यह जुलूस धर्म सभा में परिवर्तित हुआ जिसमें सर्वप्रथम कोटा, जयपुर, बूंदी, देवली, जहाजपुर से पधारे अतिथि द्वारा चित्र एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात मंगलाचरण अतिथि सत्कार के बाद पाद प्रक्षालन पारसचंद मोनू कुमार छामुनिया शास्त्र भेंट श्यामलाल सुनील कुमार फुलेता ने किया
इस मौके पर स्वस्तिभूषण माताजी ने धर्म सभा को लाभान्वित करते हुए कहा णमोकार महामंत्र सभी मंत्रों का राजा है णमोकार मंत्र में 5 परमेष्ठी को नमस्कार किया गया है जो भी इसे मन से जपता है के जीवन में अपने आप चमत्कार होने लगता है जब आपके अंदर मंत्र की शक्ति निहित हो जाती है जब आपके नमस्कार से अपने आप चमत्कार होने लगेंगे वर्तमान समय में पहले नमस्कार से ही चमत्कार होगा"
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष पदमचंद आड़रा, मंत्री धर्मेंद्र पासरोटियां,पप्पू मलारना विमल बरवास ,रमेश काला,कमल आड़रा भागचंद फूलेता, ओम ककोड़, अंकुर पाटनी, एवं महिला मंडल की ममता मलारना,हेमा ककोड़,अंजना हाड़ीगाव, हेमा कंटान ,रिंकी फूलेता नीलम सुथडा, बरखा जैन सहित अपार जनसमूह उपस्थित था
समाज के राजेश सर्राफ एवं धर्मचंद दाखीया ने बताया कि स्वस्तिभूषण माता जी के सानिध्य में 7 दिसंबर मंगलवार से 12 दिसंबर पांच दिवसीय णमोकार महामंत्र जापअनुष्ठान में 11 लाख णमोकार मंत्र का जाप का कार्यक्रम होगा