जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार, 65 हजार रुपए जब्त
देवली। (सच्चा सागर) घाड़ थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई कर जुआ खेलने के आरोप में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ताश पत्ती व 65 हजार 600 रुपए नगद जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरियाणा होटल के समीप की गई। जहां पुलिस को गश्त के दौरान बद्रीमीणा, संपत धाकड़, मदन बैरवा, कजोड़ कीर, महेंद्र धाकड़, रामअवतार जाट, कुलदीप यादव व रामलाल मीणा दाव लगाकर ताशपत्ती खेलते दिखे। जिन्हें पूछताछ करने पर जुआ खेलने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपियों को 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार किया है। कार्रवाई दल में पुलिसकर्मी भागचंद, अभिषेक, देवराज सिंह भी शामिल थे।