केंद्र की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई, महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने का आह्वान

 केंद्र की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई, महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने का आह्वान




देवली। (सच्चा सागर) शहर में सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते आमजन की कमर टूट गई। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।


वे सोमवार को पेट्रोल पंप चौराहे स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के महंगाई हटाओ अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर में 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोदी को किसानों के आगे झुककर कानून लेना पड़ा। केंद्र सरकार की मनमानी से आमजन त्रस्त हो गया है। वही केंद्र ने जनता के साथ झूठे वादे किए है। उन्होंने क्षेत्र की सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक हरीशचंद्र मीना ने देवली-उनियारा विधानसभा से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जयपुर रैली में हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। विधायक ने दूनी बालिका स्कूल में साइंस, तहसील के हायर सेकेंडरी में कृषि, उर्दू विषय, मदरसा टीचर्स को स्थाई करने की मांग उठाई

इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री का देवली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजकीय महाविद्यालय के बाहर भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक में प्रधान गणेशराम जाट, चेयरमैन नेमीचंद जैन, गुलाबचंद, महेन्द्र सिंह पूर्व चेयरमैन उनियारा, रतनलाल हाड़ा, सुरेंद्र सिंह राणावत, चांदमल जैन, सत्यनारायण सरसड़ी, शानु अब्बासी, आकाश कंछल, नीरज शर्मा, शम्मी, दिनेश जैन सर्राफ, रामनिवास मीणा, हरकचंद गुर्जर, सौरभ जिंदल आदि थे। वहीं जिला प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने