डॉ. भीम अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भव्य रैली निकाली गई
निवारिया (सच्चा सागर) देवली शहर में सोमवार को अंबेडकर विचार मंच देवली ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, रैली डाकबंगला पेट्रोल पंप से पूर्व कलेक्टर शिवजी राम प्रतिहार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई रैली में सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्कूल के सैकड़ों बच्चे भी शामिल थे जो कि बाबा साहब के नारे लगाते हुए साथ साथ चल रहे थे भव्य रैली में बाबा साहब की झांकी के साथ-साथ पीछे छात्र उनके पीछे बाइक पर सवार सैकड़ों कार्यकर्ता थे रैली अंबेडकर सर्किल धान मंडी जाकर रुकी और वहां पर बाबा साहेब की मूर्ति पर सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए छात्रों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंबेडकर विचार मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पर माल्यार्पण के बाद छात्रों को जलपान करवाया गया और उन्हें बाबा साहेब की जीवन पुस्तिका भेंट की गई। इस मौके पर अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष त्रिलोक बैरवा,उपाध्यक्ष साबू लाल मीणा,पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा,दिलखुश टाटावत, यादराम बड़ौली, शंकर हाड़ा, बलवीर मीणा, बिरम सिंह, विनोद डाबोडिया, यादव राय, सुरेश मीणा, मोहन लाल बैरवा, रामरज सहित अम्बेडकर विचार मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।