बालिका स्कूल में चोरों ने ताले तोड़े, तीन से चार बार हो चुकी है वारदात
देवली।(सच्चा सागर ) शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी पार्क में रविवार रात चोरों ने वारदात करने का प्रयास किया। चोरों ने यहां विभिन्न कक्षा-कक्षों के ताले तोड़कर सामान चुराने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। लेकिन इससे पहले तीन बार वारदात हो चुकी है।
रविवार रात दीवार फांदकर आए चोरों ने यहां आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित बोरिंग के गेट का ताला तोड़ा। लेकिन वह इसमें भीतर प्रवेश नहीं कर सके। जिसके चलते कमरे में रखे पाइप व मोटर सुरक्षित रह गई। इसके अलावा चोरों ने स्टॉक रूम, प्रधानाध्यापक कक्ष, पोषाहार कक्ष सहित कक्षों का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। उन्होंने कई सामान यहां तोड़ डालें। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में अब तक तीन से चार बार वारदात हो चुकी है। गत 4 दिन पहले भी चोर यहां से पोषाहार ले गए। शिक्षकों का कहना है कि हाल में छात्र छात्राओं को बांटने के लिए विभाग से 126 कोंबो पैक आए हुए थे। संभवत है इन्हें चुराने के चक्कर में ही चोरों ने वारदात का प्रयास किया। इससे पहले चोर स्कूल में रखें पोषाहार तोलने के इलेक्ट्रॉनिक कांटे को भी चुरा कर ले गए। चोर यहां से सभी कक्षाओं के चाबी का गुच्छा भी ले गए। प्रधानाचार्य सुशीला प्रतिहार का कहना है कि उक्त विद्यालय में वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोर घुसकर ताले तोड़ रहे हैं तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे। इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दी जा चुकी है। वहीं रविवार रात वारदात के प्रयास को लेकर उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा को फोन पर अवगत कराया है।