परिवार,रामभरोसे जीवन यापन करने पर मजबूर,पंचायत- उच्चाधिकारी इनकी समस्याओं को लेकर नहीं है गंभीर।

 दर दर भटकने को मजबूर बने हुए हैं आवास विहीन कालबेलिया 

उनियारा(माजिद मोहम्मद)


उनियारा ( सच्चा सागर)उपखंड के बनेठा में पंचायत - उच्चाधिकारियों की लापरवाही, अनदेखी तथा उदासीनता के चलते हुए आवास विहीन कालबेलिया जाति के परिवार दर दर भटकने को मजबूर बने हुए हैं। एक ओर सरकार के उच्चाधिकारी आवास विहीन को मकान तथा पट्टे जारी करने पर जोर दे रहे हैं। वही दूसरी ओर बनेठा पंचायत के मामले से तो यही लगता है कि पंचायत आवास विहीन कालबेलिया जाति की गंभीर स्थिति को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही हैं। जिसके कारण उन परिवारों के सामने गंभीर जटिल समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जानकारी अनुसार बनेठा में कालबेलिया जाति के परिवार छप्पर- टप्परी बना ढिकोलियां रोड़ बनेठा में वन विभाग की भूमि पर आठ दस साल से निवास कर अपना जीवन जैसे तैसे कर यापन कर रहे थे। लेकिन वन विभाग द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान इनको हटा कर दूसरी जगह पर रहने के लिए रामभरोसे छोड़ दिया गया। जहाँ पर पीने के पानी,शिक्षा, बिजली सहित अन्य मूलभूत क्षव्यवस्थाएं मौजूद नहीं है । जिसके चलते हुए इनके जीवन यापन तथा बच्चों के भविष्यों पर संकट के बादल मंडराने लग गए हैं।आवास तथा अन्य समस्याओं से परेशान कालबेलिया जाति के परिवार के लोगों ने उपखंड अधिकारी रजनी मीणा को ज्ञापन सौंप कर आवास के लिए स्थान आवंटित करने तथा बच्चों को शिक्षा दिलवाने की मांग की ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने