राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरूक किया

 आशीष बागड़ी 



देवली। राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम को लेकर बुधवार को अभिभाषक संघ देवली के अधिवक्ताओं ने लोगों को जागरूक किया। इसे लेकर अधिवक्ताओं की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।


उक्त रैली को न्यायालय परिसर में सिविल न्यायाधीश लोकेश कुमार मीणा व ग्राम न्यायालय की न्याय अधिकारी निधि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल न्यायाधीश ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को प्रदेशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत के जरिए लोगों के लंबित पड़े मामलों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। उक्त रैली में न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने भी लोगों को लोक अदालत के लिए जागरूक किया। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने