एक दिन भी नहीं चली डाटूनंदा की डामरीकरण सड़क ।

 ठेकेदार की लापरवाही एंव अधिकारियों की मिलीभगत से एक दिन भी नहीं चली डाटूनंदा की डामरीकरण सड़क  । 






        महावीर प्रसाद भाटी - 

 


देवली उपखण्ड क्षेत्र की घाड़ ग्राम पंचायत के डाटूनंदा गांव में पेट्रोल पंम्प से डाटूनंदा गांव तक बनाई गई डामर की सड़क 2 दिन में ही हुई क्षतिग्रस्त , स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की शनिवार  4 दिसंबर को ठेकेदार द्वारा रात्रि में ही बचें खुचे मेटीरियल से सड़क बनाई और सुबह जब लोगों ने देखा तो उक्त डामर सड़क में जगह जगह दरारें पड़ गई दिन में तो सड़क ही  क्षतिग्रस्त होने लग गई ।

 मंगलवार  7 दिसंबर को ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त हुई सड़क की पुनःमरम्मत करवाई गई लेकिन आज  बुधवार सुबह वापस टूट गई ,ग्रामीणों का आरोप हैं की ठेकेदार ने जहाँ पर मरम्मत

करवाई थी जहां पर रोड रोलर चलाने की बजाए डामर को पैरों से ही रौंद कर चले गए ,ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क वापस टूट गई , आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोगा राम जी मीणा एंव दूनी तहसीलदार उक्त सड़क का निरीक्षण करने मोके पर गये , ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ पीडब्ल्यूडी विभाग व जनप्रतिनिधियों से कार्यवाही की मांग कर गुणवत्तापूर्ण डामरीकृत रोड़ बनाने की मांग की हैं ,क्योंकि उक्त सड़क का ठेका बी गौतम कन्ट्रेक्शन कम्पनी को पुराने रोड को खोदकर मेजरमेंट के अनुसार गिट्टी एंव झिकरा डालकर कुटाई करने के एंव सूखने के बाद उसपर डामरीकरण करने का टेण्डर दिया था ,जो ठेकेदार द्वारा नहीं किया बल्कि कुछ जगहों को खोदकर कुछ में मसाला भरकर रात्रि में ही डामरीकरण कर दिया गया ।

ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एंव जिला प्रशासन से मांग की है कि जबतक ठेकेदार द्वारा पुनः मेजरमेंट अनुसार सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तब तक उक्त ठेकेदार को कोई भुगतान नहीं किया जावे  ।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा :-


सहायक अभियंता देवली गोगारामजी मीणा  से दैनिक सच्चा सागर द्वारा जानकारी ली तो उनके द्वारा कहा कि बीसलपुर पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन लिकीज होने के कारण डामर की पकड़ सही नहीं हो पाई ,इसलिए डामर सड़क उखड़ गई , जबकि हकीकत में ठेकेदार द्वारा मेजरमेंट के अनुसार कोई काम नहीं किया बल्कि लीपापोती की गई  ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने