साइकिले पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले

 साइकिले पाकर  बालिकाओं के चेहरे खिले   


l विद्यालय आने जाने के लिए बेटियों को मिली साइकिले,खुशी से झूम उठी साइकिले पाकर  बेटियां l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला में आज कक्षा 9 और 10 में अध्ययनरत 55 बालिकाओं को राजस्थान सरकार के द्वारा दी गई निशुल्क साइकिले सरपंच ग्राम पंचायत भरथला पृथ्वीराज मीणा तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गिरिराज प्रसाद गुर्जर के द्वारा वितरित की गई l निशुल्क साइकिल वितरण प्रभारी श्री चांदमल सेन ने बताया कि विद्यालय में सरपंच पृथ्वीराज मीणा द्वारा मां सरस्वती के  चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया l इसके बाद कक्षा 9 की 26 बालिकाओं तथा कक्षा 10 में अध्ययनरत  29 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया l सरपंच ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और परिश्रम से अध्ययन कर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करें l प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर द्वारा सभी बेटियों को कठोर परिश्रम करने परीक्षा में उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने परिवार का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया l इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, वार्ड पंच महेंद्र सिंह, एसडीएमसी सदस्य शंकर लाल कुमावत, व्याख्याता रामस्वरूप मीणा, सीताराम मीणा, दिनेश साहू, गिरिराज पारीक, उमाशंकर गुर्जर, बृजेंद्र सिंह, मुकेश चंद मीणा, गणेश नारायण मीणा,  कुरड़ाराम ,भूपेंद्र सिंह राजावत , सुनील कुमार शर्मा सहित सभी स्टाफ साथी उपस्थित थे l

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने