*पवित्र हवन में आहुतियां देकर स्थापित की मूर्तियां*
देवली शहर में ग्वाला समाज द्वारा आयोजित पिछले 2 दिन से चल रहे मूर्ति अनावरण का आज समाज द्वारा मूर्तियां स्थापित की गई । जानकारी देते हुए ग्वाला समाज के पार्षद संतोष ग्वाला ने बताया कि समाज द्वारा नवनिर्मित मंदिर में राधा देवी ,कालका देवी ,शीतला माता ,एवं भैरव जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम चल रहा था ।जो कि आज हवन के साथ ही दोपहर शुभ मुहूर्त समय अनुसार मूर्तियों को स्थापित किया गया ,एवं तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्वाला समाज के सभी लोगों ने प्रमुखता से अपना योगदान देते हुए एकजुटता का परिचय दिया एवं बाहर से आए हुए समाज के सैकड़ों लोगों को एक पगत में बैठा कर भोजन ग्रहण करवाया, देर शाम लगातार दो दिन से चल रहा है प्रोग्राम की समाप्ति हुई