घाड़ में काफ़ी दिनों बाद आया यूरिया खाद ,किसानों को ख़रीदना पड़ रहा था 450 ₹ में ब्लैक में यूरिया खाद ।
महावीर प्रसाद भाटी
घाड़ (सच्चा सागर ) घाड़ के रसायनिक खाद बीजों के डीलरों पास काफ़ी दिनों बाद यूरिया खाद की गाड़ी आई , जिसमें 756 यूरिया के कट्टे गोकुल एग्रो एजेंसी पर खाली हुई , सहायक कर्षि अधिकारी इन्द्र कुमार मीणा द्वारा हर आधार कार्ड पर दो कट्टे का कूपन जारी किया गया ।
हर कूपन के अनुसार डीलर द्वारा बायोमेट्रिक मशीन द्वारा सत्यापन करवाया जाकर निर्धारित दर 270 ₹ में वितरित किया गया ,कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवस्था को बाधित करने का काफ़ी प्रयास किया जाता रहा,लेकिन लोगों ने शांतिपूर्ण अपनी पारी का इंतजार करते देखा गया ।
एक माह से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खरीदारी करकें 450 रुपये में यूरिया का अवैध रूप से कट्टा बेचा जाता रहा था, अनेकों बार सोशल मीडिया एंव समाचारों पत्रों में प्रकाशित होता रहा है,लेकिन सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा खाद की अवैध बिक्री को रोकने का प्रयास नहीं किया ,आज एक गाड़ी जिसमें 756 उत्तम यूरिया के उतरे जिससे किसानों को काफ़ी राहत मिलने का अनुमान है ।