देवली - आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

 

देवली - आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज


धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज




(सच्चा सागर ) मुखबीर ईतला मिली तो देवली पुलिस दस्ता गस्‍्त करता  हुआ पनवाडः मोडः पर कल समय 4.45 पीएम पर पहुँचा और देखा की बगीचा बालाजी के पास खेतो मे एक व्यक्ति हाथ मे बंदूक लेकर शिकार करने

की फिराक मे घुम रहा था जिसके पास एक देशी टोपीदार बंदूक मिली जिसका लाईसेन्स व अनुज्ञापत्र

नही था  उक्त व्यक्ति का नाम छोटू पुत्र भरतसिंह जाति मोग्या उम्र 22 साल निवासी पनवाड मोडः थाना देवली था जिस पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने