प्रताप मैरिज गार्डन मैं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक आयोजित
रणजीत सिंह टांक
अखिल भारतीय टांक समाज की प्रताप मैरिज गार्डन गांधीपथ पर सौहार्द पूर्ण वातावरण मे बैठक आयोजित की गई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों व परामर्श मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया मीटिंग में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई (1)-पश्चिम विहार भांकरोटा पर ली गई समाज की जमीन पर 22-जनवरी2022वार शनिवार को निर्माण कार्य शुरु करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. (2)-निर्माण कार्य को सुचारु रूप से करने के लिए श्रीमान प्रेमचंदजी टाक भवन समिति प्रबंधक के नेतृत्व मे एक कमेटी का गठन किया गया (3)-दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हिसाब पेश किया गया. (4)-जनवरी 2017 को केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित समझोता पत्र को लागू करवाने के लिए केन्द्रीय कार्यकारिणी से निवेदन करना व उस समझोते में अन्तरजातीय विवाह करने वाले टाक समाज के पुरूष व आने वाली महिला जिसे समझोते के अनुसार टाक समाज का मान लिया है तो उस दम्पति को समाज के सभी अधिकार प्राप्त हो सभा में सभी ने इस पर सहमति प्रदान की. (5)-क्षत्रिय शब्द इडवा मे समाज के उस समय के जो गणमान्य विद्वजन थे समाज की प्रथम मीटिंग में टाक क्षत्रिय महासभा रखा था बाद में क्षत्रिय शब्द कैसे हटा क्या कारण रहे उस पर न जाकर जयपुर क्षेत्र के सभी स्वजातीय बंधु इस बात पर सहमत हैं कि (विभिन्न विद्वजनो के शोध के आधार पर )हम सब क्षत्रिय है और नाम परिवर्तन का अधिकार केन्द्रीय कार्यकारिणी का है अत:हमे यह प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यकारिणी को लिखित मे भेजना चाहिए व अन्य क्षेत्रीय सभाओ से भी निवेदन कर यदि वे सहमत हो तो इस तरह का प्रस्ताव अपने यहा पास करके केन्द्र को भेजे. (6)-जयपुर क्षेत्र के मेडिकल व इंजीनियरिंग में पढने वाले जरूरतमंद विधार्थीयो की फीस के लिए भामाशाहों को प्रेरित करके कार्यकारिणी के समन्वय से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाना फिलहाल यह योजना 2022 के लिए है आगे के वर्षो मे इसके क्रियान्वयन के लिए सभी सहयोगी व्यक्तियों व संस्थानों से मदद ली जायेगी. (7)-समाज के जो भी बच्चे RAS, IAS ,IES, IFS की तैयारी कर रहे है वे श्री अनिल जी टाक जयपुर (मो.न. 98295 66677)व विक्रम सिंह जी इडवा(मो.न.86191 80100)पर बात करके गाईड अवश्य ले ये उनके द्वारा की जा रही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होगी