एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने औचक निरीक्षण*

 *एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने औचक निरीक्षण*


राजू छाण्डवाल



निवाई(सच्चा सागर) एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का कल रविवार को परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान आवासीय विद्यालय में कई खामियां पाई गई जिनको दूर करने के लिए आवासीय स्टाफ को लताड़ पिलाई जिससे की एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय की सारी अव्यवस्थाऐ दुर होगी 

 परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने आवासीय विद्यालय मे खेल मैदान व बच्चीयों दौड़ने के लिए रनवे के चल रहे काम की गुणवत्ता का जायजा लेकर विद्यालय में हो रही है कमियों को  जल्द ही दूर करने की बात कही 

और कहा कि सभी तरह की कमियां जल्द ही होगी ओपी मीणा ने छात्रोंओ की आवास व्यवस्था, रसोई, पढाई, खेल, आदि के बारे में जानकारी ली जिसको लेकर भविष्य में कई गुना बेहतर बनाने की बात कही निरक्षण के दौरान आवासीय स्टाप, रामअवतार मीणा, तेजराम सीदडा,राजू छाण्डवाल, लोकेन्द्र मीणा एनएसयूआई आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने