बोली कस्बे में खाद की किल्लत पुलिस सुरक्षा के बीच बांटा यूरिया
बनवारी गुर्जर
बोली (सच्चा सागर)बोली में एक दुकान पर खाद आते ही महिला पुरुषों की लंबी कतार लग गई भीड़ के कारण व्यवस्था के बोली थाना का जाब्ता मौजूद रहा और पुलिस सुरक्षा के बीच किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से खाद का वितरण किया गया आज खाद वितरण सतनारायण गोयल ने बताया की आवश्यकता के आधार पर खाद नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में खाद की फसल पिलाए का समय जरूरत होने के कारण बहुत कमी है बोली पुलिस थाना के एसएसओ श्री कृष्णा मीणा मीणा ने बताया कि खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ जमा होने पर व्यवस्था करने के लिए मैं स्वयं कांस्टेबल सहित उपस्थित रहा और कतार लगवा कर खाद वितरण कराया गया