विद्युत ट्रांसफार्मर व दुपहिया वाहन चुरा ले गए चोर

 



देवली। थाना क्षेत्र के पनवाड़ गांव में बीती रात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर सहित दुपहिया वाहन चुरा लिए। वारदात का पता सुबह ग्रामीणों के जागने पर लगा। वही ट्रांसफार्मर के चोरी होने से गांव में पूरी रात अंधेरा रहा।


ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बस स्टैंड के समीप स्थित मोबाइल टावर के पास बिजली के खंभों पर लगे दो ट्रांसफार्मर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। चोरों का दुस्साहस इस कदर था कि उन्होंने चालू बिजली आपूर्ति में वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पूरे गांव की बिजली सुबह तक बंद रही। चोरों ने पनवाड़ निवासी शहजाद अली के घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ली। इसी प्रकार चोर हंसराज प्रजापत की मोपेड चुरा कर ले गए। बाद में यह मोपेड धोलाई पुलिया के नीचे पानी में डूबी हुई मिली। उधर, कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर ने ट्रांसफार्मर चोरी की रिपोर्ट देवली पुलिस थाने में दी है। कनिष्ठ अभियंता कहना है कि लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें हो रही है। दो दिन पूर्व भी गावड़ी से दो ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे ।जिनका मामला बुधवार को दर्ज हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने