पहली बार पेश किया जाएगा कृषि बजट

 

पहली बार पेश किया जाएगा कृषि बजट 





जयपुर: अगले वित्त वर्ष के लिए फरवरी माह में राज्य सरकार की ओर से पहली बार कृषि बजट पेश किया जाएगा. कृषि बजट तैयार करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. कृषि विभाग बजट में आमजन से सुझाव लेने का कार्य भी कर रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी संभागवार बैठकें कर रहे हैं. 

लालचंद कटारिया प्रदेश के पहले कृषि मंत्री होंगे जो कृषि के लिए अलग से बजट पेश करेंगे. अभी तक प्रदेश में केवल आम बजट पेश करने की परम्परा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर पहली बार कृषि का अलग बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में भी कहा था कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य में अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा. कृषि बजट तैयार करने की प्रक्रिया में राज्य स्तर पर कृषि, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों के स्टेक होल्डर्स और प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा बैठकें की जा रही हैं. सभी संभाग मुख्यालयों पर संभाग स्तरीय बजट पूर्व चर्चा बैठकें आयोजित की जा रही हैं. अब तक बीकानेर संभाग में 3 दिसंबर, जोधपुर में 7 दिसंबर, उदयपुर में 9 दिसंबर को बैठकें हो चुकी हैं. अब जयपुर में 11 दिसम्बर को और भरतपुर में 14 दिसम्बर को बैठकें आयोजित की जाएंगी. अजमेर संभाग की बैठक सबसे पहले 25 नवम्बर को ही आयोजित की जा चुकी है. सबसे आखिर में कोटा संभाग में कृषि बजट पूर्व चर्चा बैठक की जाएगी. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने