आदर्श ग्राम पंचायत दूनी की दुर्गापुरा ढ़ाणी के लोग उक्त गन्दगी से निकलने को मजबूर ।

 आदर्श ग्राम पंचायत दूनी की दुर्गापुरा ढ़ाणी के लोग उक्त गन्दगी से निकलने को मजबूर ।



 - महावीर प्रसाद भाटी


घाड़ ( सच्चा सागर ) दूनी तहसील आदर्श ग्राम पंचायत की दुर्गापुरा ढ़ाणी की यह तस्वीर किसी भी प्रकार से आदर्श ग्राम पंचायत दूनी का आदर्श स्वरूप प्रदर्शित नहीं करती है , ये हाल आज कल में नहीं हुआ है ,बल्कि गंदगी काफी महीनो से यहाँ पर  जमा है,और अभी इस नाले को मुख्य मार्ग से ही परिवर्तित करके अन्य दिशा में मोड़ दिया गया , जबकि वहा पर निचे पहले से नाला मौजूद है,  ग्राम पंचायत थोड़ी सी मेहनत करके उस नाले को खुलासा करवाने एंव पानी की निकासी करवा देती तो दुर्गापुरा के लोग इस गंदे पानी में से निकलने को मजबूर नहीं होते , 

नाला सड़क के ऊपर से ही बह रहा है ,इस कारण वहा का रोड भी पूरी तरह से टूट चुका है ,

दुर्गापुरा का एरिया हमेशा से राजनीतिक दलों के उपेक्षा का शिकार रहा है, यहाँ से वोट तो मिल जायेगे ,लेकिन शिकायते पर कभी जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता  ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने