( सच्चा सागर )नशा मुक्ति एवं दुष्प्रभावों के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी

 नशा मुक्ति एवं दुष्प्रभावों के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी

टोंक। ( सच्चा सागर )


राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय टोंक के प्रो. डॉ. महेश कुमार कुमावत ने पीपीटी के माध्यम से नशे की परिभाषा, अर्थ, कारण एवं उसके दुष्प्रभाव तथा नशा मुक्ति के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ प्राचार्य डॉ. सुलोचना मीना ने छात्राओं से नशे से दूर रहने और इस संबंध में समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं एनएसएस की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही। इस दौरान संगोष्ठी का संचालन डॉ. पीयूष पारीक ने किया।

08 टोंक 01

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने