कोहरे की चादर में लिपटा निवाई, हाईवे पर थमी रफ्तार
(पवन शर्मा )
निवाई (सच्चा सागर )प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते अब जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होने लगा है। उपखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही घने कोहरे और गलन वाली सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। कोहरे की स्थिति यह थी कि चंद कदमों की दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो रहा था।
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर देखने को मिला। विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर दौड़ने वाले वाहन हेडलाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। लंबी दूरी की बसें और ट्रक भी कोहरे के कारण सुरक्षित स्थानों और ढाबों पर खड़े दिखाई दिए।
अलाव बना सहारा-
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग सुबह-सुबह जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आए। चाय की थड़ियों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई, जहां लोग गर्मागर्म चाय और अलाव के जरिए खुद को ठिठुरन से बचाने का जतन कर रहे थे।
दिनचर्या पर पड़ा असर
सर्दी के तीखे तेवरों के कारण बाजार भी देरी से खुल रहे हैं और लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हैं। खेती-किसानी पर भी इसका मिला-जुला असर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों तक सर्दी के तेवर इसी प्रकार तीखे बने रहने की संभावना है।
