सीदड़ा खजाना प्रकरण का पर्दाफाश, नकली सोना बताकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
निवाई (सच्चा सागर )सीदड़ा गांव में चरागाह की खुदाई के दौरान मिली सिल्वर डेग को लेकर फैली खजाने की अफवाह के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना निवाई की संयुक्त कार्रवाई में नकली सोना बताकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली सोने की ईंट व बिस्कुट बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 3 जनवरी 2025 को ग्राम सीदड़ा में एक खेत में गड्ढे मिलने की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र थे। भीड़ को हटाकर जेसीबी से संदिग्ध स्थान की खुदाई कराई गई, जहां से लोहे जैसी धातु की एक डेग मिली। डेग को सुरक्षित रूप से तहसील परिसर की ट्रेजरी में रखवाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक रतनलाल भार्गव के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक निवाई वृत्त रविप्रकाश शर्मा के सुपरविजन में थाना निवाई प्रभारी घासीराम तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर मुकेश मीणा (32) व अभिषेक मीणा (24), निवासी सीदड़ा, को डिटेन कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे तांबे की धातु पर सोने की परत चढ़ाकर नकली ईंट व बिस्कुट तैयार करते थे और तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर लोगों को खेत में खजाना गड़ा होने का झांसा देकर ठगी करते थे। सीदड़ा गांव में भी इसी तरह की ठगी की तैयारी थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की ईंट व बिस्कुट बरामद कर लिए हैं। पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता से ग्रामीणों के साथ बड़ी ठगी होने से पहले ही साजिश नाकाम हो गई। पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
