(सच्चा सागर न्यूज़ नेटवर्क )हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: बाइक-ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल

 हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 

बाइक-ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल












निवाई (सच्चा सागर)। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा निवाई हाईवे पर स्थित फिल्टर प्लांट के सामने वाले कट पर हुआ।

फिल्टर प्लांट के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:30 बजे निवाई निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर माधोलाव तालाब से मछली पकडकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक फिल्टर प्लांट के सामने वाले कट पर पहुँची, तभी एक ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में निवाई के युवक की मौत, दो रेफर

दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत निवाई के राजकीय अस्पताल पहुँचाया। हादसे में निवाई कुंडा निवासी सिराज उर्फ कालू नीलगर की दुखद मौत हो गई। अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मालियों का मोहल्ला निवासी लोकेश खंगार और मानसिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत जयपुर रेफर कर दिया है।

हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों और परिचितों की भारी भीड़ जमा हो गई। युवक सिराज की मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने