मकर संक्रांति महोत्सव का प्रथम निमंत्रण भगवान अन्नपूर्णा गणेश जी को अर्पित
टोंक। श्री गांधी गौशाला टोंक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। इस पावन आयोजन का प्रथम निमंत्रण टोंक स्थित भगवान श्री अन्नपूर्णा गणेश जी महाराज को विधिवत पूजा-अर्चना कर अर्पित किया गया। इस अवसर पर गौ-शाला समिति की ओर से भगवान श्री गणेश जी से महोत्सव के निर्विघ्न, सफल एवं मंगलमय आयोजन की कामना की गई। पूजा-अर्चना के उपरांत भगवान गणेश को मकर संक्रांति महोत्सव में पधारने का श्रद्धापूर्वक आमंत्रण दिया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्री गांधी गौशाला समिति सदस्य चतुरदास राका, दुर्गेश गुप्ता, सोनू जैन इलायची वाले एवं गौ-सेवक सुनील अजमेरा उपस्थित रहे। सभी ने गौ-सेवा एवं धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने की बात कही। गौरतलब है कि श्री गांधी गौशाला टोंक द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष विभिन्न धार्मिक एवं गौसेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।
