(सच्चा सागर )जिले से किसानों की हुकार रैली में सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंचे जयपुर

 जिले से किसानों की हुकार रैली में सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंचे जयपुर

टोंक। किसान महापंचायत के द्वारा आयोजित विशाल अन्नदाता हुंकार रैली का आयोजन मुख्य अतिथि पूर्व महाअधिवक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में खेत को पानी फसल को दाम को लेकर किसानों ने हुंकार भरी। जयपुर में आयोजित रेली में रामपाल जाट ने कहा कि एमएसपी को गारंटी कानून बनाने खेत को पानी फसल को दाम युवाओं को काम को लेकर सोमवार को अन्नदाताओं ने हुंकार भरी है, हम हमारे न्याय की लड़ाई लड़ रहें हैं। सरकार को हमारी मांगों को स्वीकार करना होगा। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने किसानों के साथ हुंकार भरते हुए सम्बोधित कर कहा कि राजस्थान का किसान अब जाग चुका हैं। अन्नदाता अब सरकारों के झूंठे भरोसे पर विश्वास नहीं करने वाला है। किसान अपनी फसलों की वाजिब मूल्य के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लेकर रहेगा। इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, किसान नेता रतन लाल खोखर, गोपी लाल जाट, दशरथ, प्रोफेसर, सलीम खान, मुसद्दी लाल यादव, बद्री गुर्जर, भरतराज मीना, वीरेंद्र पांडेय, बलदेव सूद, सुनिल शिंदे एवं नाथू चौधरी आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने