मेहंदवास थाना पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

 मेहंदवास थाना पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार



टोंक( सच्चा सागर) पुलिस थाना मेहंदवास ने पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 25 हजार रुपए की राशि तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।पुलिस के अनुसार थाना मेहंदवास क्षेत्र के बाड़ा अब्दुल्लापुरा स्थित पेट्रोल पंप पर दिनांक 12 नवंबर 2025 को तेल भरवाते समय 50 हजार रुपए चोरी की घटना सामने आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी मेहंदवास के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने बावरी जाति के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सेवा बावरी (20) पुत्र कान्ती लाल, निवासी वार्ड नंबर 13 हमीर पुल कच्ची बस्ती, प्रकाश टॉकीज के पास, थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर, इतवारी बावरी (19) पुत्र पुरुषोत्तम, निवासी हमीर पुल के नीचे कच्ची बस्ती, थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर तथा रामकुंवार बावरी (18) पुत्र श्रीरामप्रसाद, निवासी हमीर पुल के नीचे कच्ची बस्ती, थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 25 हजार रुपए नकद तथा एक मोटरसाइकिल जब्त की है। शेष राशि और अन्य वारदातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने