बनास नदी में डूबने से युवक की मौत लापरवाही बना जानलेवा

 बनास नदी में डूबने से युवक की मौत लापरवाही बना जानलेवा


आर ड़ी मांदड़ 

सवाईमाधोपुर( सच्चा सागर)  चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के ऐचेर बगीना रपट के पास मंगलवार को एक युवक की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक बबलू सपेरा (उम्र 35 वर्ष), निवासी जलालपुरा, नदी में नहा रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।


घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाकर कुछ ही घंटों में शव को पानी से बाहर निकाला। युवक की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई।


लापरवाही बनी जानलेवा


स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह क्षेत्र हर वर्ष बारिश के मौसम में हादसों का गवाह बनता है, बावजूद इसके लोग बिना सतर्कता के नहाने उतर जाते हैं।

ऐसे हादसे यह साबित करते हैं कि थोड़ी सी असावधानी किस तरह जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।


 जनता के लिए संदेश:


बनास जैसी गहरी और बहाव वाली नदियों में बिना सुरक्षा और जानकारी के नहाना बेहद खतरनाक हो सकता है। नदी, रपट या डैम जैसे इलाकों में नहाने या मस्ती करने से पहले सौ बार सोचें, क्योंकि जिंदगी दोबारा नहीं मिलती। प्रशासन को भी ऐसे खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और निगरानी बढ़ाने की ज़रूरत है।

परिवार में मातम का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने