गरीब पशुपालक की उम्मीदें ढही – कच्चे मकान की दीवार गिरने से 6 बकरियों की मौत
बरौनी (सच्चा सागर) टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के नटवाड़ा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक गरीब पशुपालक की जीविका का सहारा मानी जाने वाली 6 बकरियां कच्चे मकान की दीवार के नीचे दबकर मर गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नटवाड़ा निवासी रामनारायण कीर, जो कि एक अत्यंत गरीब और मेहनतकश किसान व पशुपालक हैं, के मकान की पुरानी कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। उसी दीवार के पास रामनारायण की बकरियां बंधी हुई थीं, जो मलबे में दब गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही बरौनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने भी मिलकर मलबा हटाने में सहायता की, लेकिन तब तक सभी बकरियों की मौत हो चुकी थी।
गरीबी में बड़ा आघात
रामनारायण कीर का परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बकरियां उनकी आय और गुज़ारे का मुख्य साधन थीं। अब एक ही पल में सबकुछ खो देने के बाद परिवार गहरे शोक और चिंता में डूबा हुआ है। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि रामनारायण जैसे गरीब पशुपालकों को आपदा राहत सहायता के अंतर्गत यथाशीघ्र मुआवजा दिया जाए, ताकि वे दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।