दादा बना हैवान : बहु समेत 3 मासूम पोतो पर किया धारधार हथियार से जानलेवा हमला
टोंक ( सच्चा सागर) । जिला मुख्यालय के शनिवार को गुलजार बाग क्षेत्र में एक दादा मामूली कहा सुनी पर इतना हैवान हो गया कि उसने अपनी बहु और तीन मासूम पोतो पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिन्हे चिंताजनक हालत में सआदत अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गुलजार बाग निवासी हाफिज पुत्र बुन्दू खां ने अपने ही घर में मकान को लेकर मामूली विवाद के चलते दादा ने अपनी बहु फाहीजा पत्नि रेहान एवं पोते 5 वर्षीय सालिक, 3 वर्षीय शाद एवं 2 वर्षीय सऊद पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल भंवरलाल वैष्णव मय दल बल के घटना स्थल पर पहुंच कर हमलावर दादा हाफिज को हिरासत में ले लिया एवं घायल महिला सहित तीनों मासूमों को सआदत अस्पताल भर्ती करवाया, जिन्हें चिंताजनक हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।