रतनगढ़ (चूरू) में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त – दो पायलट शहीद

 रतनगढ़ (चूरू) में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त – दो पायलट शहीद राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हृदयविदारक हादसे में विमान सवार दोनों पायलट शहीद हो गए।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान रतनगढ़ क्षेत्र के खुले मैदान में तेज आवाज के साथ गिरा, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और धुएं का गुबार आसमान में छा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और वायुसेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।


शहीद पायलटों की पहचान:


भारतीय वायुसेना के अनुसार,


विंग कमांडर मोहित कुमार


स्क्वाड्रन लीडर अनूप सिंह

… ने अंतिम समय तक विमान को आबादी से दूर ले जाकर बड़ा हादसा टालने का प्रयास किया।

दुर्भाग्यवश वे खुद को इजेक्ट नहीं कर सके और शहीद हो गए।


 सेना व प्रशासन की प्रतिक्रिया:


वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान थी, और दुर्घटना के कारणों की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।


 पूरे देश में शोक की लहर:


इस दर्दनाक घटना पर आमजन के साथ-साथ नेताओं, सेना अधिकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने