राजमहल में अवैध बजरी ट्रॉली से युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश – अधिकारियों को गांव से निकाला

 राजमहल में अवैध बजरी ट्रॉली से युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश – अधिकारियों को गांव से निकाला


टोंक, दूनी (सच्चा सागर ) टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र स्थित राजमहल गांव में गुरुवार देर रात अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान पप्पू गुर्जर के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में गहरा आक्रोश फैल गया।

शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं धरना स्थल पर जुटे, और देखते ही देखते मामला उग्र हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और मौके पर पहुंचे SDM मनोज कुमार एवं CO रामसिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को गांव से बाहर कर दिया गया।


नेता भी नहीं रोक पाए जनआक्रोश


विधायक राजेंद्र गुर्जर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन माहौल के बिगड़ते स्वरूप को देख वे भी धरना स्थल से रवाना हो गए। लोगों का कहना है कि बजरी माफिया लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन और परिवहन बेरोकटोक चल रहा है।


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी सहित कुछ पुलिसकर्मी माफियाओं से मिले हुए हैं, जिस कारण अवैध बजरी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।


ग्रामीणों की मुख्य मांगें: मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी।अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।थाना प्रभारी की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कर उसे बर्खास्त किया जाए। ट्रैक्टर चालक की तुरंत गिरफ्तारी और बजरी माफियाओं पर गिरफ्तारी व मुकदमा।


जनता ने कहा – नहीं सहेंगे अन्याय


धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही और बजरी माफिया के आतंक का परिणाम है। अगर सरकार और प्रशासन समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज़ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने