राजमहल में युवक की दर्दनाक मौत के बाद बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े

 राजमहल में युवक की दर्दनाक मौत के बाद बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े


देवली (सच्चा सागर):देवली क्षेत्र के दूनी थाना क्षेत्र के राजमहल गांव में बुधवार देर रात एक आपसी विवाद के बाद एक 26 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया और ग्रामीणों व परिजनों ने आक्रोश जताते हुए राजमहल मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।मृतक की पहचान पप्पू पुत्र मोहनलाल गुर्जर के रूप में हुई है, जो राजमहल निवासी था। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:15 से 10:30 बजे के बीच बजरी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉली का संबंध ईश्वर मीणा नामक व्यक्ति से बताया गया है, जो बजरी के व्यवसाय से जुड़ा है।


प्रशासन को बुलाना पड़ा मौके पर, माहौल बिगड़ने से रोकने के प्रयास


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, थाना प्रभारी दौलतराम (देवली), दूनी थाना प्रभारी, और आसपास के चार थानों की टीमें मौके पर पहुंचीं। कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए टोंक से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया।


परिजन और ग्रामीण मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग पर अड़े रहे। जब तक लिखी गई यह रिपोर्ट, धरना जारी था और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था।


स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे, समझाइश का प्रयास जारी


स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर भी देर रात मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण तब तक धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हैं जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने