राजमहल में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक पप्पू गुर्जर की मौत मामला, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चालक व मालिक को किया डिटेन
टोंक( सच्चा सागर) ज़िले के राजमहल क्षेत्र में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक पप्पू गुर्जर की हुई दर्दनाक मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान स्वयं मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक महेंद्र और मालिक ईश्वर को डिटेन कर लिया है। साथ ही, आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर ली गई है।हालांकि, पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की मांगों को लेकर गतिरोध अभी भी जारी है। प्रदर्शनकारी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मुआवजा और अवैध बजरी परिवहन पर रोक की मांग पर अड़े हुए हैं।पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि स्थिति को शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके। SDM मनोज कुमार और CO रामसिंह मौके पर डटे हुए हैं और ग्रामीणों से संवाद कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।फिलहाल, राजमहल मार्ग पर शव रखकर धरना जारी है और प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद गतिरोध बरकरार है। मामला अब सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि अवैध बजरी माफिया के खिलाफ जनआक्रोश में बदलता जा रहा है।