देवली से बड़ी खबर: अवैध बजरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की मौत, समझौते के बाद खत्म हुआ धरना
देवली, टोंक।(सच्चा सागर ) बुधवार रात को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर पप्पू गुर्जर नामक युवक की दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद से परिजन और स्थानीय ग्रामीण शव को सड़क पर रख कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और न्याय की मांग पर अड़े हुए थे।
गुरुवार देर रात को प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत के बाद समझौता हो सका, जिसके पश्चात धरना समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय देवली की मोर्चरी में भिजवाया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर रात्रि में ही मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही घटना का मामला दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि मृतक पप्पू गुर्जर की मौत अवैध बजरी परिवहन के चलते हुई, जिससे क्षेत्र में रोष की लहर है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही और बजरी माफिया के हौसले बुलंद होने के कारण यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।