पुरानी टोंक थाना पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
132.31 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बाज़ार मूल्य लगभग 26.46 लाख रुपये
रामबिलास लांगड़ी
टोंक।( सच्चा सागर ) पुरानी टोंक थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 132.31 ग्राम स्मैक और नकद 200 रुपये बरामद किए गए हैं। जब्त की गई स्मैक की अनुमानित बाजार कीमत 26 लाख 46 हजार 200 रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक व वृत्ताधिकारी टोंक के सुपरविजन में, थानाधिकारी नेमीचन्द गोयल के नेतृत्व में गठित टीम एवं स्पेशल टीम के सहयोग से की गई।
पुलिस ने यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने, न्यू हाउसिंग बोर्ड टोंक क्षेत्र में की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कोतवाली टोंक थानाधिकारी भंवरलाल को सौंपी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक के अभियान की सराहना
जिले में पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के नेतृत्व में नशा तस्करी और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार निगरानी, सूचना संकलन, और सटीक कार्रवाई की जा रही है। पुरानी टोंक थाना पुलिस की यह कार्यवाही उसी प्रभावशाली रणनीति का हिस्सा है, जो नशे के सौदागरों के खिलाफ जिले में सख्ती से लागू है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा भी इस तरह की कार्रवाइयों की सराहना की जा रही है और पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: राजेश
- पिता का नाम: रंगलाल
- जाति: बैरवा
- उम्र: 32 वर्ष
- निवासी: मस्जिद के पास, गली NH-12, कटफला, थाना मिश्रोली, तहसील अकलेरा, जिला झालावाड़
बरामदगी:
- 132.31 ग्राम स्मैक
- नकद 200 रुपये
कार्रवाई करने वाली टीम:
- नेमीचन्द गोयल, थानाधिकारी, पुरानी टोंक
- हैडकांस्टेबल घनश्याम
- कांस्टेबल लालचन्द
- कांस्टेबल संजयदत्त
- कांस्टेबल अनिल
- कांस्टेबल बलराम
पुरानी टोंक थाना पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी और सराहनीय सफलता मानी जा रही है।