🛑 बिजली के बदले रिश्वत! जेई और लाइनमैन 60 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ACB की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप
जयपुर, 30 जून 2025
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) में व्याप्त भ्रष्टाचार की एक और परत उजागर हो गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को एक कनिष्ठ अभियंता बलदेव चौधरी और लाइनमैन सुरेश बैरवा को ₹60,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
ACB को मिली शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता के धर्मभाई के मकान में बिजली कनेक्शन देने की एवज में आरोपी लाइनमैन ने ₹70,000 की मांग कर रखी थी।
इस शिकायत की पुष्टि होने पर ACB जयपुर नगर तृतीय इकाई ने DIG राहुल कोटोकी के निर्देशन में और ASP ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में जाल बिछाया और दोनों को बड़ के बालाजी इलाके में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
🔹 बलदेव चौधरी – कनिष्ठ अभियंता, JVVNL बेगस (जयपुर), अतिरिक्त कार्यभार बड़ के बालाजी
🔹 सुरेश बैरवा – तकनीकी सहायक (लाइनमैन), JVVNL बड़ के बालाजी
ACB की इस कार्रवाई से न सिर्फ विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है बल्कि यह भी उजागर हो गया है कि आम जनता को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी भ्रष्टाचारियों की जेब गरम करनी पड़ रही है।
जांच जारी है, और ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही और भी खुलासे सामने आने की संभावना है।