दोताना में नवनिर्मित देवनारायण मंदिर का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

 दोताना में नवनिर्मित देवनारायण मंदिर का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम



गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकली कलश यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह


निवाई(सच्चा सागर)। उपखंड क्षेत्र पीपलू के गांव दोताना में नवनिर्मित देवनारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुधवार को 101 कलशों की यात्रा निकाली गई।


 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल कलशों में भरा गया। कलश यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार पूजन के बाद भगवान शिव शंकर मंदिर से शुरू होकर राधा कृष्ण मंदिर, राजकीय विधालय, गांव के मुख्य चौराहों से होते हुए नवनिर्मित देवनारायण मंदिर पर पहुंची जहां कलशों को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। इस दौरान नवनिर्मित देवनारायण मंदिर देवी देवताओं के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। वहीं युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। इस बीच गांव के सैकड़ों बड़े बुजुर्ग व युवा श्रद्धालु उपस्थित रहे। 


 उसके बाद मंडल विधान, वेदी निर्माण, पूजन, मूर्ति वास अग्नि संस्थापन के बाद पाठ-जप आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवनिर्मित देवनारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गुरुवार को संपूर्ण दिन पाठ-जप हवन कार्यक्रम आयोजित जाएगा वहीं गुरुवार संपूर्ण रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 4 मार्च शुक्रवार को मूर्ति संस्कार, नगर भ्रमण के साथ अद्वैत आश्रम बालकानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने