*फरार चल रहे 5 मुलजिमों सहित एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त*
ओमप्रकाश पांसरोटियां
पीपलू
(सच्चा सागर)
पीपलू पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट में फरार चल रहे पांच आरोपियों सहित एक ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया है
थानाप्रभारी हरिनारायण ने जानकारी देते हुए बताया की एमएमडीआर एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओ में आरोपी राजूलाल पुत्र कालूराम बैरवा बिजलपुरा, महेन्द्र पुत्र गोपाल बैरवा, जीतराम पुत्र सुखदेव बलाई , गोपाल पुत्र कजोड बैरवा, हैतराम पुत्र बनवारीलाल को डीटेन कर पुछताछ की गई जिसमें एमएमडीआर एक्ट में प्रमाणित पाया गया